¡Sorpréndeme!

भष्टाचार के खिलाफ बड़ी छापेमारी, 60 जगहों पर रेड, कहीं पाइप से निकले पैसे तो कहीं मिले सोने की ईंट | Karnataka Raid News

2021-11-25 2,107 Dailymotion

Karnataka Raid News: कर्नाटक के कलबुर्गी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पीडब्लूडी जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापा मारा है। इंजीनियर के घर से एसीबी की करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति मिली है। इस दौरान रेड का वी़डियो सामने आया है। इस वीडियो में रेड डालने वाले अधिकारी इंजीनियर के घर के ड्रेनेज पाइप से पैसे निकालते दिख रहे हैं। पाइप लाइन से इतने पैसे निकले की देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई।